दुनियाभर में इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ टी20 लीग्स का भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। मौजूदा खिलाड़ियों के साथ अब रिटायर्ड क्रिकेटर्स के लिए भी अलग-अलग देशों में खास टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक टूर्नामेंट इंग्लैंड में चल रहा है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स, जिसका ये दूसरा सीजन है। लेकिन इस बार ये लीग अपने क्रिकेटिंग रोमांच से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में है।