इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में सरे काउंटी क्रिकेट क्लब ने एक नया इतिहास रच दिया है। 30 जून को डरहम के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन सरे की टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 820 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। यह सरे क्लब के 180 साल के क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है और साथ ही काउंटी क्रिकेट में बना 126 साल पुराना रिकॉर्ड भी टूट गया।