क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होते हैं, तो मुकाबला सिर्फ खेल भर नहीं रह जाता। इतिहास गवाह है—तनाव, विवाद और टकराव की झलक हमेशा इन मैचों में दिखती है। ऐसा ही नज़ारा इस बार भी देखने को मिल सकता है, जब 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी। इस मैच के इर्द-गिर्द माहौल पहले से ही गरम है। पहलगाम आतंकी हमले और 4 दिन चले सैन्य तनाव के बाद पाकिस्तान को बैन करने और मैच के बॉयकॉट की मांगें लगातार उठ रही हैं। लेकिन विवाद और विरोध के बीच एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा, जो तनाव और रोमांच दोनों का संगम होगा।