भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़े बदलाव की आहट है। मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने 70 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई का संविधान स्पष्ट रूप से कहता है कि कोई भी अधिकारी 70 वर्ष की आयु के बाद किसी पद पर नहीं रह सकता। बिन्नी के इस्तीफे के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर बोर्ड के नए चीफ बन सकते हैं। हालांकि, इन अफवाहों पर अब सचिन की मैनेजमेंट टीम ने आधिकारिक बयान जारी करके पूरी तरह विराम लगा दिया है।