टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म कर न सिर्फ आलोचकों को चौंकाया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में भी यह टीम किसी से कम नहीं। कप्तान शुभमन गिल की परिपक्व कप्तानी और शानदार बल्लेबाजी ने सभी का दिल जीत लिया। खुद भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने गिल की जमकर सराहना की है।