भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म जारी है। रोहित शर्मा एक बार फिर सस्ते में आउट हो गए और इसके साथ ही एक बार फिर उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई। पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर रोहित शर्मा दोहरे मन में दिखे और गेंद उनके बल्ले पर लगकर हवा में चली गई जिसे स्कॉट बोलैंड ने पकड़ा। चौथे टेस्ट की पहली पारी में तीन रन पर आउट होने के बाद अब यह सवाल उठने लगे हैं कि वह टेस्ट क्रिकेट से विदा कब लेंगे।