IPL Playoffs 2025 : CSK कैसे IPL 2025 Playoffs में अपनी जगह बना सकती है? source : cricket kesari file
Videos

CSK के लिए प्लेऑफ की राह: क्या चेन्नई सुपर किंग्स कर पाएगी वापसी?

क्या CSK फिर से दिखाएगी अपनी चैंपियन वाली फॉर्म?

Juhi Singh

चेन्नई सुपर किंग्स – वो नाम जो आईपीएल इतिहास में एक लेजेंड है। पांच बार की चैंपियन, एक ऐसी टीम जो मैदान पर न सिर्फ जीतती है, बल्कि दिल और ट्रॉफी दोनी ही जीतती है। लेकिन IPL 2025 में csk की कहानी कुछ और ही है। 6 मैच, सिर्फ 1 जीत, और लगातार 5 हार नेट रन रेट -1.554 और पॉइंट्स टेबल में 9वां स्थान। केकेआर के खिलाफ 8 विकेट से मिली करारी शिकस्त ने जैसे हर CSK फैन का दिल तोड़ दिया।