आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन ना कर पाने वाले कप्तान और भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते ही सबको अपनी बल्लेबाजी से खुश कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पंत ने शानदार शतक लगाया और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। यह उनके टेस्ट करियर का सातवां शतक है और इंग्लैंड में उनका तीसरा शतक।