भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारतीय टीम के नाम रहा। जहां एक ओर गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर बल्लेबाज़ों ने भी संयम दिखाकर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस दिन का सबसे बड़ा नाम रहा तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा, जिन्होंने पहली बार किसी टेस्ट पारी में चार विकेट लेकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।