क्राइस्टचर्च में खेले गए इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से मात दी, और पाकिस्तान को एक शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में पाकिस्तान की टीम के प्रदर्शन ने सभी को हैरान कर दिया, जबकि न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच को आसानी से अपने नाम किया। जानिए इस मैच के अहम पल और न्यूज़ीलैंड की जीत की पूरी कहानी, जिसमें पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से दबाव में नजर आई।