भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में बड़ा बदलाव होने की तैयारी है। बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी का कार्यकाल उम्र सीमा (70 वर्ष) पूरी होने के कारण समाप्त हो रहा है और अब उनकी जगह नया चेहरा कमान संभाल सकता है। इस रेस में जिस नाम ने सबको चौंका दिया है, वह है दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास। 20 फरवरी को दिल्ली में हुई बैठक के बाद से ही मन्हास का नाम सबसे मजबूत दावेदारों में गिना जा रहा है। माना जा रहा है कि आगामी 28 सितंबर को होने वाली BCCI की वार्षिक आम बैठक (AGM) में उनके नाम पर आधिकारिक मुहर लग सकती है।