ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हाल ही में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। तीनों फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टार्क के इस फैसले से क्रिकेट फैंस के साथ-साथ उनके साथी खिलाड़ी भी हैरान रह गए। सबसे ज़्यादा हैरानी उनके कप्तान मिचेल मार्श को हुई, जिसका खुलासा खुद स्टार्क ने एक इंटरव्यू में किया। स्टार्क ने हंसते हुए कहा “मुझे शायद मार्श को फोन करना चाहिए था। उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए मेरी रिटायरमेंट की खबर मिली। मुझे बुरा लगा कि मैंने कप्तान को नहीं बताया, इसलिए मैं उनसे माफी मांगता हूं।