WCL 2025 के फाइनल में जब सबकी नजरें मैदान पर थीं, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। WCL के मालिक हर्षित तोमर ने लाइव टीवी पर प्रेज़ेंटर करिश्मा कोटक को प्रपोज़ कर दिया! ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। क्या ये मज़ाक था या सच? जानिए इस अनोखे मोमेंट की पूरी कहानी इस वीडियो में।