हाल के दिनों में विराट कोहली की खराब फॉर्म के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लायन विराट कोहली को बैक कर रहे हैं। लायन ने ऑस्ट्रेलिया में कोहली के शानदार रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि उनके खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण है। लायन को यह भी लगता है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को हराना एक मुश्किल टास्क होने वाला है। बता दें कि विराट कोहली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके है। प्रैक्टिस सेशन में भी विराट शानदार दिखाई दे रहे है। ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट खेलने का अनुभव भी विराट को अलग करता है। विराट इस समय अपने पुराने फॉर्म में नहीं है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में आंकड़े कमाल के है।