एशिया कप 2025 को लेकर टीम इंडिया का ऐलान अभी बाकी है, लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ियों के चयन को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो चुका है। इनमें सबसे ज़्यादा सुर्खियों में हैं स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, जिनकी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट पिछले कुछ समय से बहस का मुद्दा बने हुए हैं। इंग्लैंड दौरे पर केवल तीन टेस्ट मैच खेलने के बाद माना जा रहा था कि बुमराह को एशिया कप से भी आराम दिया जा सकता है, लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स इस कहानी को पूरी तरह बदल रही हैं। न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्टर्स बुमराह को एशिया कप 2025 में शामिल करने के पक्ष में हैं।