जसप्रीत बुमराह मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उनकी गेंदबाजी से भारत ने कई ऐतिहासिक जीत हासिल की हैं। लेकिन बुमराह का करियर जितना शानदार रहा है, उतना ही चोटों ने उन्हें बार-बार परेशान किया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंग्लैंड सीरीज में भी उनकी चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दीं, जहां वो पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट ही खेल सके। इसी बीच भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बुमराह की चोटों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।