भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने वनडे कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह सवाल उठ रहा था कि क्या रोहित वनडे में भी ज्यादा दिन तक खेल पाएंगे या नहीं। इस पर इरफान ने साफ कर दिया है कि हिटमैन का इरादा है कि वह वनडे फॉर्मेट में जितना हो सके उतना लंबे समय तक खेलते रहें। इरफान ने बताया कि उनकी रोहित शर्मा से लंबी बातचीत हुई है। उस दौरान रोहित ने साफ कहा कि वह अब भी क्रिकेट को लेकर बेहद उत्साहित हैं और भारत के लिए खेलना चाहते हैं।