वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग (WCL) 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला आखिरकार रद्द हो गया। लेकिन इस रद्द हुए मैच के बाद जो बवाल खड़ा हुआ है, उसने टूर्नामेंट की शांति को पूरी तरह भंग कर दिया है। पाकिस्तान चैंपियंस टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने इस फैसले पर जमकर नाराज़गी जताई है और सीधे तौर पर भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधा है।