पूर्व स्पिनर हार्भजन सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि Shreyas Iyer जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को टीम में मौका मिलना चाहिए था। हार्भजन ने युवाओं पर भरोसा जताया और फैंस से टीम का समर्थन करने की अपील की। जानिए पूरी रिपोर्ट और हार्भजन की राय इस वीडियो में।