क्रिकेट फैंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) देखना अब पहले से महंगा हो जाएगा। देश की सबसे बड़ी टैक्स पॉलिसी तय करने वाली संस्था जीएसटी काउंसिल ने आईपीएल टिकट पर टैक्स बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 3 सितंबर को नई दिल्ली में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। अब तक आईपीएल टिकट पर 28% जीएसटी लगाया जाता था। लेकिन काउंसिल ने इसमें 12 प्रतिशत की और बढ़ोतरी कर दी है।