एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर अपनी बादशाहत एक बार फिर साबित कर दी। दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम को एकतरफा अंदाज में मात दी। लेकिन इस मुकाबले का असली आकर्षण मैच के बाद का सीन रहा, जब भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों को एक खास आदेश देकर सबको चौंका दिया। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले की शुरुआत टॉस के दौरान ही विवाद से हो गई। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने की बजाय सीधे मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट और रवि शास्त्री से हाथ मिलाना चुना।