भारतीय क्रिकेट में जब भी फिटनेस की बात होती है तो सबसे पहला नाम विराट कोहली का ही लिया जाता है। कोहली ने न सिर्फ अपनी फिटनेस को लेकर नए आयाम स्थापित किए, बल्कि टीम इंडिया में फिटनेस कल्चर को बदलने का बड़ा श्रेय भी उन्हीं को जाता है। रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल में कोहली ने साफ कर दिया था कि टीम इंडिया में जगह पक्की करने के लिए यो-यो टेस्ट (Yo-Yo Test) पास करना अनिवार्य होगा।