Romario Shephard ये नाम RCB के फैंस तो बिलकुल नहीं भूले होंगे और उन्होंने CSK के खिलाफ क्या किया था वो भी नहीं कुछ ऐसा ही लेकिन और खतरनाक कारनामा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए T20 मुकाबलें में किया इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T20 मैच में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड। दोनों ने मिलकर वर्ल्ड के दिग्गज स्पिनर आदिल रशीद के खिलाफ ऐसी बल्लेबाजी की जिसे विश्व क्रिकेट हमेशा याद रखेगा। दरअसल, जेसन होल्डर ने वेस्टइंडीज की पारी के 19वें की शुरुआत में इंग्लैंड के दिग्गज स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) की गेंद पर तीन बड़े छक्के जड़े। चौथी गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग की तरफ एक रन लेकर और अपने साथी रोमारियो शेफर्ड को स्ट्राइक पर लाकर खड़ा कर दिया।