Kuldeep Yadav Image Source: Social media
Videos

Wasim Akram ने जमकर की Shami और Kuldeep Yadav की तारीफ

Kuldeep और Shami सिर्फ मेरी बात सुनने के लिए मुझे Airport Drop करने आए - Wasim Akram

Anjali Maikhuri

भारत ने यूएई को हराकर एशिया कप 2025 की शानदार शुरुआत की, लेकिन अब सबकी नजरें हैं भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले पर। यह मैच खास इसलिए भी है क्योंकि यह दोनों देशों के बीच पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली भिड़ंत होगी। ऐसे में मैदान पर क्रिकेट के साथ-साथ माहौल भी बेहद तनावपूर्ण रहने वाला है।