भारतीय क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली इन दिनों सुर्खियों में हैं। टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब उनकी नजर वनडे क्रिकेट पर है। फिलहाल विराट इंग्लैंड में हैं, जहां उन्होंने हाल ही में अपना फिटनेस टेस्ट पास किया है। माना जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। यही सीरीज यह भी तय कर सकती है कि विराट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते दिखेंगे या नहीं। इसी बीच भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने विराट को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया।