डेवाल्ड ब्रेविस… सिर्फ 22 साल का यह नाम अब दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में शुमार हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे T20I में ब्रेविस ने ऐसा तूफान मचाया कि मैदान में मौजूद हर दर्शक खड़ा होकर उनका अभिवादन करने लगा। पहले मैच में हार झेलने के बाद साउथ अफ्रीका के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा था, और ब्रेविस ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम को नई जान दे दी।