आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सफर आखिरकार खत्म हो गया। 21 मई को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मुंबई ने दिल्ली को 59 रनों से हराकर न सिर्फ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की, बल्कि दिल्ली की टीम को एक ऐसा झटका दिया जो आईपीएल के इतिहास में पहले कभी किसी टीम को नहीं लगा।