भारतीय बल्लेबाज़ी कोच सितांशु कोटक ने बताया कि लार्ड्स टेस्ट में बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं, लेकिन Shubman Gill और Rishabh Pant जैसे खिलाड़ियों के माइंडसेट से भारत को फायदा होगा। कोच ने बताया कि कैसे “अनड्यू शॉट्स” से बचकर और विकेट पर समय बिताकर बड़ी पारियां बनाई जा सकती हैं।