भारतीय टेस्ट क्रिकेट की मज़बूत दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। सोशल मीडिया पर लंबा और भावुक संदेश लिखकर उन्होंने बताया कि भारतीय जर्सी पहनना उनके लिए गर्व की बात रही और अब उन्होंने अपने करियर का यह अध्याय खत्म करने का फैसला लिया है। पुजारा ने पोस्ट में लिखा कि कैसे राजकोट जैसे छोटे शहर से निकलकर उन्होंने भारतीय टीम का हिस्सा बनने का सपना देखा। “भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर देश के लिए खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव रहा है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट ने उन्हें अनमोल अनुभव, उद्देश्य, प्यार और अपने राज्य व देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया।