Champions Trophy 2025 को लेकर खींचातानी चल रही है। PCB पहले तो हाइब्रिड मॉडल के लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं था। आईसीसी के साथ हुए मीटिंग में पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल अपनाने पर हामी भर दी है। लेकिन पीसीबी इस मॉडल को लेकर बिल्कुल भी खुश नहीं है। पीसीबी ने सीधे बीसीसीआई को चुनौति दे दी है कि भारत भी जवाब के लिए तैयार रहे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक आने वाले सालों में जिस जिस आईसीसी ईवेंट को बीसीसीआई होस्ट करेगा उन ईवेंट्स के लिए पाकिस्तान की टीम भारत नहीं जाएगी। उन मुकाबलों को भी तब एक न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की बात कही जा रही है।