भारतीय टीम इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। कप्तान रोहित शर्मा पहला मुकाबला मिस करने के बाद दूसरे मुकाबले के लिए टीम को ज्वाइन कर लिया है। कोच गौतम गंभीर भी पहले टेस्ट के बाद निजी कारणों से भारत वापस आए थे लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले उन्होंने भी टीम को ज्वाइन कर लिया है। दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम पूरे जोर शोर से तैयारियों में जुटी है। दूसरे टेस्ट से दो दिन पहले भारतीय टीम के ओपन नेट्स सेशन को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गई जो बाद में बेकाबू हो गई। सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था न होने के कारण भारतीय टीम को प्रेक्टिस सेशन रद्द करना पड़ गया।