भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम एक बार फिर जीत का लक्ष्य लेकर उतरेगी। फैंस को यशस्वी जायसवाल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने युवा बल्लेबाज के प्रदर्शन पर बात की। उन्होंने कहा कि, अगर उनकी टीम (ऑस्ट्रेलिया) यशस्वी को रोकने में कामयाब नहीं हुई तो स्थिति भयावह होगी।