मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 21 मई को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 59 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इसके साथ ही उसने IPL 2025 के प्लेऑफ में भी क्वालीफाई कर लिया है। मुंबई से पहले गुजरात टाइटन्स (GT), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। इस तरह टॉप-4 टीमों का फैसला हो चुका है। अब टॉप-2 की लड़ाई शुरू हो गई है, क्योंकि इन 2 टीमों को फाइनल में क्वालीफाई करने के दो मौके मिलते हैं। लेकिन मुंबई के प्लेऑफ में एंट्री करते ही RCB समेत दूसरी टीमों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। उनसे फाइनल में जाने का ये बड़ा मौका हाथ से छिन सकता है।