एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान को एशिया कप से पहले अफगानिस्तान और अमेरिका के खिलाफ ट्राई सीरीज़ खेलनी है और इसी स्क्वाड को एशिया कप के लिए भी चुना गया है। सबसे बड़ी हैरानी की बात यह रही कि टीम में पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान को शामिल नहीं किया गया। इस फैसले ने फैंस को चौंका दिया है और सोशल मीडिया पर इसको लेकर जबरदस्त बहस छिड़ गई है।