अबू धाबी की तेज़ गर्मी में भी Azmatullah Omarzai ने ऐसा तूफान खड़ा किया कि Hong Kong की टीम कुछ समझ ही नहीं पाई। उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों में Afghanistan की सबसे तेज़ T20I फिफ्टी बना डाली। जैसे ही वो बैटिंग के लिए आए, रन बनते चले गए और एक के बाद एक चौके-छक्के लगते गए।