एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर सबसे बड़ा सवाल यही रहा है। ओपनिंग कौन करेगा? शुभमन गिल, जिन्हें इस बार टीम का उप-कप्तान बनाया गया है, अगर ओपनिंग करते हैं तो क्या संजू सैमसन बाहर बैठेंगे? यही चर्चा आम फैंस से लेकर दिग्गज क्रिकेटर्स और एक्सपर्ट्स तक में हो रही है। इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान देकर इस बहस को और रोचक बना दिया है।