एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद उठे ‘नो हैंडशेक विवाद’ पर अब बड़ा खुलासा सामने आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने एक वरिष्ठ अधिकारी पर कार्रवाई की है। 14 सितंबर को दुबई में खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। मैच के बाद भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने की घटना ने काफी तूल पकड़ लिया। फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच इस मुद्दे पर जमकर बहस हुई, लेकिन अब साफ हुआ है कि असली गलती PCB की तरफ से हुई थी।