भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे और लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने एशिया कप 2025 में इतिहास रच दिया। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका न मिलने के बाद जैसे ही वह टी20 फॉर्मेट में लौटे, उन्होंने मैदान पर अपनी काबिलियत साबित कर दी। ओमान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अर्शदीप ने अपने करियर का 100वां T20 इंटरनेशनल विकेट झटका और ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी में शुक्रवार 19 सितंबर को भारत और ओमान के बीच ग्रुप-ए का मैच खेला गया। इस मैच में अर्शदीप ने जैसे ही अपना पहला विकेट लिया, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक पूरा कर लिया। महज 64वें मैच में यह उपलब्धि हासिल कर उन्होंने भारतीय क्रिकेट के इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया।