भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे और युवा क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर ने मैदान के बाहर अपनी ज़िंदगी का एक नया अध्याय शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन ने मुंबई के मशहूर कारोबारी रवि घई की पोती सानिया चंडोक से सगाई कर ली है। घई परिवार का होटल और फूड इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। हालांकि, इस सगाई को लेकर अभी तक न तो तेंदुलकर परिवार और न ही घई परिवार ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है।