क्या IPL के ये चमकते सितारे जल्द ही Team India की जर्सी में नज़र आएंगे? Anil Kumble ने हाल ही में कुछ युवा खिलाड़ियों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि किन खिलाड़ियों को वो भविष्य में भारत के लिए ‘Game Changer’ बनते देख रहे हैं। इस वीडियो में जानिए उन टैलेंटेड नामों के बारे में जो IPL से निकलकर Team India का हिस्सा बन सकते हैं।