भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कुछ ही दिन पहले संन्यास लेकर हर क्रिकेट फैन को चौंका दिया। अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया। ब्रिसबेन टेस्ट मैच में टीम इंडिया के फैंस एक तरफ मैच ड्रा होने की ख़ुशी मना रहे थे वहीं दूसरी तरफ संन्यास की खबर सुन फैंस मायूस नजर आये और पूरे सोशल मीडिया पर फैंस रविचंद्रन अश्विन को ट्रिब्यूट देते भी दिखे। अश्विन के इस फैसले से देश-विदेश के फैंस के साथ-साथ भारतीय ड्रेसिंग रूम में उनके साथी भी हैरान रह गए थे। अब अश्विन अपने करियर के एक और चैप्टर की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस प्रतिष्ठित स्पिनर को एक भावपूर्ण पत्र लिखा है।