इंग्लैंड में हार पर इरफान पठान का कड़ा बयान Source : Social Media
Videos

Lords टेस्ट में हार के बाद Irfan Pathan का तीखा वार बोले, "वर्कलोड नहीं, जीत मायने रखती है"

इंग्लैंड में हार पर इरफान पठान का कड़ा बयान

Juhi Singh

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में इंग्लैंड से मिली 22 रनों की हार ने टीम इंडिया को न सिर्फ सीरीज में पीछे कर दिया, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की रेस में भी नुकसान पहुंचाया। पांच मैचों की इस रोमांचक सीरीज में अब इंग्लैंड 2-1 से आगे हो गया है, और भारत चौथे स्थान पर खिसक गया है।