IND vs PAK महामुकाबले में पुराना हिसाब चुकता होगा? Source: Social Media
Videos

Abhishek Sharma vs Sufian Muqeem, IND vs PAK महामुकाबले में पुराना हिसाब चुकता होगा?

IND vs PAK महामुकाबले में पुराना हिसाब चुकता होगा?

Juhi Singh

एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है – भारत ने UAE को 9 विकेट से रौंदा, जबकि पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराकर दमदार जीत दर्ज की। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले एक दिलचस्प पहलू सामने आया है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के स्पिनर सूफियान मुकीम के बीच पुरानी तनातनी फिर से चर्चा में है। एक साल पहले दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में हुआ था, जहां विवाद इतना बढ़ गया था कि अंपायर्स को बीच-बचाव करना पड़ा था।