विराट कोहली Source: Social Media
Sports

'विराट कोहली को चाहिए मानसिक मजबूती और फोकस', एबी डिविलियर्स की खास सलाह

खराब फॉर्म से उबरने के लिए कोहली को डिविलियर्स की खास सलाह

Nishant Poonia

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का हालिया प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 में कोहली का औसत प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान साबित हुआ, जिसकी वजह से टीम ट्रॉफी नहीं बचा सकी। सिडनी में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से जीत ली।

दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने कोहली को इस खराब फॉर्म से बाहर निकलने के लिए खास सलाह दी है। डिविलियर्स ने कहा कि कोहली को गेंदबाजों की ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी जाने वाली गेंदों पर ध्यान देना होगा, क्योंकि इस कमजोरी की वजह से वह बार-बार आउट हो रहे हैं।

विराट कोहली

सीरीज में लगातार खराब प्रदर्शन

कोहली ने सीरीज के पांच मैचों में मात्र 23.75 की औसत से 190 रन बनाए। ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों ने उन्हें हर बार परेशानी में डाला। यहां तक कि सिडनी टेस्ट में भी वह इसी तरह आउट हुए। उनकी हताशा साफ झलक रही थी।

डिविलियर्स ने कहा, “हर बल्लेबाज की कोई न कोई कमजोरी होती है। कोहली के पास स्किल और अनुभव है। उन्हें सिर्फ अपनी मानसिकता को हर गेंद के लिए रीसेट करने की जरूरत है। खेल के दौरान दिमाग को साफ रखना सबसे जरूरी है।”

विराट कोहली

फोकस बढ़ाने और विवादों से बचने की सलाह

डिविलियर्स ने कोहली को सलाह दी कि उन्हें खेल पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और विपक्षी खिलाड़ियों से उलझने से बचना चाहिए। मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सैम कॉन्स्टास के साथ कंधे की टक्कर वाले मामले के बाद कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगा था।

डिविलियर्स ने कहा, “विराट कोहली मैदान पर लड़ाई को पसंद करते हैं, लेकिन जब फॉर्म खराब हो, तो इन चीजों से बचना चाहिए। हर गेंद को एक इवेंट समझें और अगली गेंद पर फोकस करें। फॉर्म में वापसी के लिए यह सबसे जरूरी है।”

आंकड़े बता रहे हैं कहानी

पिछली 20 टेस्ट पारियों में कोहली ने सिर्फ 434 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 24.11 का रहा। पर्थ में शतक को हटा दें तो औसत 17.57 पर गिर जाता है। इन पारियों में कोहली ने 46, 12, 6, 17, 47, 29*, 0, 70, 1, 17, 4, 1, 5, 100*, 7, 11, 3, 36, 5, और 17 रन बनाए।

डिविलियर्स की यह सलाह कोहली के लिए आगे के सफर में अहम साबित हो सकती है, लेकिन यह देखना होगा कि वह इससे कितना फायदा उठा पाते हैं।