न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ हैमिल्टन टेस्ट में 423 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने अपने टेस्ट करियर का आखिरी मैच खेला। हालांकि, इस मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन के बेहतरीन शतक ने उनके टेस्ट क्रिकेट के भविष्य को लेकर नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
क्या टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे विलियमसन?
हैमिल्टन टेस्ट के बाद जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में केन विलियमसन से उनके टेस्ट करियर को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने किसी भी ठोस फैसले से इनकार कर दिया। विलियमसन ने कहा कि वह फिलहाल अपने भविष्य को लेकर किसी तरह की गारंटी नहीं दे सकते। उन्होंने यह भी बताया कि न्यूजीलैंड के पास अगले आठ महीनों तक कोई टेस्ट सीरीज निर्धारित नहीं है।
विलियमसन का बयान:
“अभी यह सब बहुत दूर की बात है। मैं फिलहाल वर्तमान पर फोकस कर रहा हूं और इस गर्मी के बाकी मुकाबलों पर ध्यान दे रहा हूं। आने वाले समय में कई फॉर्मेट में क्रिकेट खेलनी है, जिसमें चैम्पियंस ट्रॉफी भी शामिल है। टेस्ट क्रिकेट से मुझे हमेशा से प्यार रहा है, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, टेस्ट शेड्यूल अभी बहुत खाली है। देखते हैं आगे क्या होता है।”
टेस्ट शेड्यूल और भविष्य की चुनौतियां
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले सीजन के विजेता न्यूजीलैंड की अगली टेस्ट सीरीज जुलाई में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होगी। इस लंबे अंतराल के चलते न्यूजीलैंड के कई सीनियर खिलाड़ियों के करियर पर सवाल उठने लगे हैं।
गौरतलब है कि केन विलियमसन ने एक साल पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से ही उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।
फैंस की उम्मीदें बनीं हुई हैं
केन विलियमसन न्यूजीलैंड क्रिकेट के Fab-4 का अहम हिस्सा रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनकी भूमिका हमेशा से अहम रही है। हालांकि, उनकी बयानबाजी से यह साफ है कि वह अपने भविष्य पर कोई भी जल्दबाजी में फैसला नहीं लेंगे। फैंस अभी भी उम्मीद कर रहे हैं कि वह लंबे समय तक टीम के लिए खेलते रहेंगे।