बांग्लादेशी लराउंडर शाकिब अल हसन को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी से बैन कर दिया गया है। यह फैसला इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने उनके गेंदबाजी एक्शन को अवैध पाए जाने के बाद लिया। इस बैन के बावजूद शाकिब बल्लेबाज के तौर पर खेलना जारी रख सकते हैं।
क्यों लगाया गया बैन?
यह मामला सितंबर 2024 में शुरू हुआ, जब सरे और समरसेट के बीच खेले गए एक काउंटी मैच के दौरान शाकिब के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठे। मैच में ऑन-फील्ड अंपायर्स स्टीव ओ’शॉनेसी और डेविड मिल्न्स ने उनके एक्शन को संदिग्ध बताते हुए इसकी रिपोर्ट की।
ECB ने इसके बाद शाकिब के गेंदबाजी एक्शन की जांच लोघबरो यूनिवर्सिटी में कराई। जांच में यह पाया गया कि शाकिब का एल्बो 15 डिग्री के ICC के मानक से अधिक झुक रहा है। ECB ने अपने बयान में कहा, “शाकिब का गेंदबाजी एक्शन निर्धारित सीमा से अधिक है, जिससे यह अवैध हो जाता है।”
अंतरराष्ट्रीय और घरेलू लीग में बैन
ECB के इस फैसले के बाद ICC ने भी अपने नियम 11.3 के तहत शाकिब के गेंदबाजी एक्शन की समीक्षा की। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने पुष्टि की कि अब शाकिब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, इंग्लैंड की घरेलू लीग, और बांग्लादेश के बाहर की लीग में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।
बल्लेबाज के तौर पर जारी रहेगा खेल
हालांकि, शाकिब बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। BCB ने कहा कि यदि शाकिब अपने गेंदबाजी एक्शन को सुधारने के बाद दोबारा जांच में सफल रहते हैं, तो उन्हें फिर से गेंदबाजी की अनुमति दी जा सकती है।
शाकिब के इस बैन से बांग्लादेश क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है, लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी से टीम को मजबूत करना जारी रखेंगे। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि वह जल्द ही अपने गेंदबाजी एक्शन को ठीक कर मैदान पर वापसी करेंगे।