भारत के U19 टीम के विकेटकीपर हरवंश सिंह ने U19 एशिया कप के एक मुकाबले में अपनी शानदार विकेटकीपिंग से फैंस को धोनी की याद दिला दी। 4 दिसंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में UAE के खिलाफ खेले गए इस मैच में हरवंश की फुर्ती और अद्भुत स्किल्स ने सभी का ध्यान खींचा। उनकी इस कोशिश ने धोनी के प्रसिद्ध ‘नो-लुक रन आउट’ की याद ताजा कर दी।
धोनी जैसा पल
UAE ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनकी पारी के दौरान एक ऐसा लम्हा आया जिसने हर किसी को चौंका दिया। एक बल्लेबाज ने शॉट खेला जिसे भारतीय फील्डर्स ने बाउंड्री पर रोका और तुरंत हरवंश की ओर थ्रो किया। हरवंश ने गेंद को पकड़ा और बिना स्टंप्स की ओर देखे तेजी से गेंद थ्रो कर दी। हालांकि बल्लेबाज पहले ही सुरक्षित क्रीज तक पहुंच चुका था, लेकिन हरवंश की इस कोशिश ने सभी को हैरान कर दिया।
कमेंटेटर्स भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। एक कमेंटेटर ने कहा, “क्या इसमें आपको एमएस धोनी की झलक नहीं दिखी? उनका गेंद पकड़ने और थ्रो करने का अंदाज बिल्कुल धोनी जैसा था।” वहीं, दूसरे ने कहा, “बिना देखे स्टंप्स पर थ्रो करना कमाल की बात है। यह दिखाता है कि वह कितने सतर्क और तेज हैं।”
भारत की धमाकेदार जीत
इस मैच में भारत की टीम ने न सिर्फ हरवंश की व्यक्तिगत प्रतिभा का प्रदर्शन देखा, बल्कि पूरी टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए UAE को 10 विकेट से हराया। भारत ने 138 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 46 गेंदों में 76 रनों की तेज पारी खेली, जबकि आयुष म्हात्रे ने 51 गेंदों में 67 रन बनाकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता।
हरवंश सिंह का यह प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट की युवा प्रतिभा को दर्शाता है। उनका विकेटकीपिंग कौशल और सतर्कता फैंस को एमएस धोनी की याद दिलाने के साथ-साथ भविष्य के एक बड़े खिलाड़ी की झलक भी दे गई।