बाथरूम में रोए थे Virat Kohli  Source : Social Media
Cricket

Yuzvendra Chahal का बड़ा बयान, बाथरूम में रोए थे Virat Kohli

बाथरूम में रोए थे Virat Kohli

Juhi Singh

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में हिस्सा लिया, जिसमें उन्होंने कई दिल छू लेने वाले किस्से साझा किए। लेकिन जो किस्सा सबसे ज्यादा भावुक कर देने वाला था, वो था 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद विराट कोहली की आंखों से बहते आंसुओं का। चहल ने खुलासा किया कि उस हार के बाद कोहली इतने भावुक हो गए थे कि उन्होंने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और वहीं रोते रहे। चहल ने एक पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए कहा, "2019 वर्ल्ड कप में मैंने उन्हें देखा था... वो बाथरूम में रो रहे थे। मैं आखिरी बल्लेबाज़ था जो उन्हें क्रॉस कर रहा था। उनकी आंखों में तब भी आंसू थे।"

यह वही मुकाबला था जिसमें टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेल रही थी। मैनचेस्टर में हुए उस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और शीर्ष क्रम पूरी तरह से चरमरा गया। रोहित शर्मा, विराट कोहली और लोकेश राहुल तीनों ही दिग्गज बल्लेबाज़ सिर्फ 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी की जोड़ी ने भारतीय टीम को संभालने की कोशिश की। जडेजा ने 77 और धोनी ने 50 रन बनाए, लेकिन टीम 221 रन पर ऑलआउट हो गई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। यह हार सिर्फ एक मैच नहीं थी, बल्कि करोड़ों भारतीयों का टूटा हुआ सपना था। और सबसे ज्यादा दर्द उस कप्तान को हुआ, जिसने अपनी पूरी जान टीम को फाइनल तक पहुंचाने में लगा दी थी।

विराट कोहली के लिए यह हार बेहद निजी थी। कप्तान के रूप में उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कराया था। लीग स्टेज में भारत ने 9 में से 7 मुकाबले जीते थे और केवल एक ही मैच हारा था। लेकिन सेमीफाइनल की यह हार एक ऐसा पल बन गई, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे भावनात्मक लम्हों में से एक बन गया। पॉडकास्ट में चहल ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी की तुलना करते हुए कहा, "मुझे रोहित भैया का मैदान पर व्यवहार बहुत पसंद है। वो बहुत कूल रहते हैं और बेहतरीन कप्तान हैं। वहीं विराट भैया की एनर्जी हर दिन एक जैसी रहती है। वो कभी कम नहीं होती। उन्हें हर दिन 100% चाहिए।