रोहित-विराट Image Source: Social Media
Cricket

रोहित-विराट के जाने से टीम इंडिया में बदलाव पर योगराज की प्रतिक्रिया, गिल को लेकर भी दिया बयान

रोहित-विराट के संन्यास पर योगराज सिंह का कड़ा बयान

Nishant Poonia

भारतीय टेस्ट टीम में इस वक्त बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से टीम इंडिया एक ट्रांजिशन पीरियड में आ गई है। इसी के चलते बोर्ड ने 25 साल के शुभमन गिल को अगला कप्तान बनाया है। गिल अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की अहम टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे, जो 20 जून से शुरू हो रही है।

लेकिन इस फैसले पर पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने नाराज़गी जताई है। उनका मानना है कि रोहित और विराट को इतनी जल्दी टेस्ट से रिटायर नहीं होना चाहिए था। Inside Sport से बात करते हुए योगराज ने कहा,

“मैंने रोहित से कहा था कि सुबह 5 बजे उठकर 20 किलोमीटर दौड़ो और खुद को फिट रखो। विराट और रोहित अभी भी 5 साल आराम से टेस्ट खेल सकते थे।”

उन्होंने आगे कहा, “कप्तानी की जिम्मेदारी गिल को सौंपी नहीं गई, बस फेंक दी गई है। ऐसे नहीं होता बदलाव, सीनियर्स को यंगस्टर्स के साथ रहना चाहिए और खुद ट्रांजिशन का हिस्सा बनना चाहिए था।”

योगराज ने ये भी कहा कि उनके बेटे युवराज सिंह ने भी समय से पहले क्रिकेट छोड़ दिया था, जबकि उनके पास और खेलने का दम था। उन्होंने बताया कि अगर युवराज उनकी बात मानते, तो शायद वो भी भारत के कप्तान बनते।

योगराज सिंह

“मैंने युवी से वादा किया था कि हम सबको हटाकर तुझे इंडिया का कप्तान बनाएंगे, लेकिन उसने खुद ही संन्यास ले लिया,” योगराज बोले।

रोहित और विराट के जाने के बाद अब टीम में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। सिलेक्टर्स ने इस सीरीज़ के लिए कुछ अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना है और साथ ही पुराने बल्लेबाज करुण नायर को भी टीम में वापस लाया गया है, जो करीब आठ साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं।

अब ये सीरीज़ सिर्फ कप्तान गिल के लिए ही नहीं, बल्कि बाकी यंग खिलाड़ियों के लिए भी बहुत अहम होगी। अगर वो अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।