Yashasvi Jaiswal Image Source: Social Media
Cricket

गोवा नहीं, अब फिर से मुंबई के लिए खेलेंगे Yashasvi Jaiswal

मुंबई टीम का फिर से हिस्सा बनेंगे यशस्वी जायसवाल

Anjali Maikhuri

भारतीय टेस्ट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल अब घरेलू क्रिकेट में फिर से मुंबई के लिए ही खेलेंगे। पहले उन्होंने मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) से ‘नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट’ (NOC) की मांग की थी ताकि वो किसी और राज्य से खेल सकें। यह खबर अप्रैल में आई थी और माना जा रहा था कि यशस्वी गोवा की टीम से जुड़ने वाले हैं और शायद कप्तान भी बनते। लेकिन मई में उन्होंने MCA को एक नया पत्र लिखकर अपनी NOC की मांग को वापस लेने का अनुरोध किया।MCA ने सोमवार को हुई अपनी बैठक में यशस्वी की NOC वापसी की मांग को मंज़ूरी दे दी। अब वो फिर से मुंबई की ओर से घरेलू टूर्नामेंट्स में हिस्सा लेंगे। MCA अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, “यशस्वी हमेशा से मुंबई क्रिकेट का अहम हिस्सा रहे हैं। हमने उनकी NOC वापसी की मांग स्वीकार कर ली है और अब वो आने वाले घरेलू सीज़न में मुंबई के लिए उपलब्ध रहेंगे।”

यशस्वी ने मई में अपने पत्र में लिखा था, “मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरी दी गई NOC को वापस लिया जाए क्योंकि मेरे कुछ पारिवारिक कारणों से गोवा जाने का प्लान फिलहाल टल गया है। मैंने यह NOC न तो BCCI को दी है और न ही गोवा क्रिकेट संघ को। इसलिए कृपया मुझे इस सीज़न में फिर से मुंबई के लिए खेलने की इजाज़त दी जाए।”जहां यशस्वी ने वापस मुंबई लौटने का फैसला लिया, वहीं दूसरी ओर मुंबई के एक और क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने हाल ही में MCA से किसी दूसरे राज्य के लिए खेलने की अनुमति मांगी थी, जिसे MCA ने स्वीकार कर लिया।

इसके साथ ही MCA ने यह भी घोषणा की है कि मुंबई का प्रसिद्ध मानसूनी क्रिकेट टूर्नामेंट ‘डॉ. एच.डी. कांग लीग’ इस बार 20 जुलाई से शुरू होगा। यह टूर्नामेंट बरसों से मुंबई क्रिकेट की पहचान रहा है और इसका आयोजन हर साल बारिश के मौसम में होता है।MCA सचिव अभय हडप ने कहा, “कांग लीग सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं बल्कि मुंबई क्रिकेट की परंपरा है। हम इसका पुराना फॉर्मेट फिर से शुरू करने जा रहे हैं और उम्मीद है कि इस बार भी बहुत शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा।”

इसके अलावा MCA ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अब एक नई कमेटी बनाई जाएगी जो शारीरिक रूप से अक्षम (दिव्यांग) खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट को बढ़ावा देगी। इस फैसले का मकसद हर वर्ग के खिलाड़ियों को मौके देना है ताकि वो भी अपने खेल का प्रदर्शन कर सकें।इस तरह यशस्वी जायसवाल के फैसले से मुंबई को एक बार फिर मज़बूत बल्लेबाज़ मिल गया है और फैंस भी उन्हें अपनी घरेलू टीम में फिर से देखकर खुश होंगे।